गाजर का हलवा बनाने की आसान विधि 2 से 3 लोगों के लिए (हलवाई जेसी) टेस्टी और पारम्परिक रेसीपी

Servings: 3 Total Time: 1 hr 55 mins Difficulty: Beginner
" पारम्परिक भारतीय गाजर का हलवा - बिल्कुल हलवाई - स्टाइल स्वाद "
गाजर का हलवा रेसीपी हलवाई स्टाइल pinit View Gallery 4 photos

Description

गाजर का हलवा सर्दियों का सबसे लोकप्रिय और स्वादिष्ट मिष्ठान है, इसका स्वाद और इसकी पारंपरिक विधि हर किसी के दिल को छू लेती है ।तो इसी के चलते आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आसान और झटपट रेसीपी ,जो आप आराम से घर पर बना सकते हो।

Ingredients

Scale1/2x1x2x3x

  • 500 ग्राम गाजर (कद्दू कस की हुई) (अदरक किसने वाली किसी से कद्दू कस करे)
  • 500 ग्राम दूध
  • 150 ग्राम मावा (मावा नहीं हो तो दुध 1 किलो कर ले)
  • 8 भीगे हूए बादाम (काजू, किशमिश भी ले सकते हो)
  • 7 धागे केसर
  • 3 हरि इलायची
  • 150 ग्राम चीनी (शक्कर)
  • 1 छोटा चम्मच घी

Instructions

1 तैयारी

  • गाजर को धोकर कॉटन कपड़े से साफ करके अदरक किसने वाली किसनी से कद्दूकस कर ले।

2 गाजर को पकाना

• अब कोई सा भी पेन ले और उसमे गाजर और घी ड़ाले।

• अब गैस चालु करे और गाजर को बिल्कुल कम चाल पर पकाए।

• जब तक पकाए तब तक इसका पानी सुख नही जाता,कम से कम 10 से 15 मिनट तक पकाए।

3 अब दूध डालकर पकाना

• अब गाजर में दूध डालें।

• अब इसे 10 से 12 मिनट तक पकाए जबतक दूध सुखने ना लग जाए तब तक।

• अगर मावा नहीं है तो दुध 500 ग्राम और डालें और 30 से 40 मिनिट तक पकाएं।

4 मावा, मसाले और मिठास ड़ालें

• दूध सुखने लगे तब इसमे:

• मावा ,शक्कर , इलायची पाउडर, केसर डालें ।

• अब इसे बिल्कुल कम आंच पर 10 से 15 मिनट तक पकाएं ।

5 बादाम डालकर फाइनल टच दे

• अब भीगे हुवे बादाम को कद्दू कस करके ड़ालें।

• आपकी पसंद के ड्राई फ्रूट डाल सकते हो ।

• 2 मिनट तक पकाए।

आप बादाम को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर भी ड़ाल सकते हो

Nutrition Facts

Servings 3


Amount Per Serving% Daily Value *Cholesterol300mg100%Protein4.5g9%


Vitamin A 17000 IUVitamin C 10 mgCalcium 200 mg

* Percent Daily Values are based on a 2,000 calorie diet. Your daily value may be higher or lower depending on your calorie needs.

Note

🥕 गाजर- गाजर पुरानी और रेशेदार ना लें हलवा कड़वा बनेगा , तो आप गाजर ताजा और बिना रेशे वाली ले

🥕पकाना- गाजर का कच्चापन खतम करना जरूरी है इसलिए तेज आंच ना करे

🥕दूध- दूध गाड़ा हो जाए और गाजर मैं अछे से समा जाये और दूध जले ना इसलिए गेस की आंच हमेशा कम रखे

ध्यान रखे- चिनी बाद में ड़ालें ,पानी बिल्कुल भी ना डाले , बहुत जादा घी और चीनी और तेल ना डालें,तेज आंच पर पकानें से स्वाद खराब हो जाता है ।

परोसने का तारिका- हलवा गरमागरम ही परोसे अगर ठण्डा हो जाए तो दुबारा गरम कर ले कम आंच पर।

गाजर का हलवा बनाने की आसान विधि 2 से 3 लोगों के लिए (हलवाई जेसी) टेस्टी और पारम्परिक रेसीपी

Difficulty: Beginner Prep Time 1 hr Cook Time 50 mins Rest Time 5 mins Total Time 1 hr 55 mins
Cooking Temp: 300  F Servings: 3 Estimated Cost: $ 3 Calories: 250-350 kcal
Best Season: Winter

Description

गाजर का हलवा सर्दियों का सबसे लोकप्रिय और स्वादिष्ट मिष्ठान है, इसका स्वाद और इसकी पारंपरिक विधि हर किसी के दिल को छू लेती है ।तो इसी के चलते आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आसान और झटपट रेसीपी ,जो आप आराम से घर पर बना सकते हो।

Ingredients

Instructions

  1. तैयारी

    • गाजर को धोकर कॉटन कपड़े से साफ करके अदरक किसने वाली किसनी से कद्दूकस कर ले।
  1. गाजर को पकाना

    • अब कोई सा भी पेन ले और उसमे गाजर और घी ड़ाले।
    • अब गैस चालु करे और गाजर को बिल्कुल कम चाल पर पकाए। 
    • जब तक पकाए तब तक इसका पानी सुख नही जाता,कम से कम 10 से  15 मिनट तक पकाए। 
  1. अब दूध डालकर पकाना

    • अब गाजर में दूध डालें। 
    • अब इसे 10 से 12 मिनट तक पकाए जबतक दूध सुखने ना लग जाए तब तक। 
    • अगर मावा नहीं है तो दुध 500 ग्राम और डालें और 30 से 40 मिनिट तक पकाएं। 
  1. मावा, मसाले और मिठास ड़ालें

    • दूध सुखने लगे तब इसमे:
    • मावा
    • शक्कर 
    • इलायची पाउडर 
    • केसर डालें
    • अब इसे बिल्कुल कम आंच पर 10 से 15 मिनट तक पकाएं । 
  1. बादाम डालकर फाइनल टच दे

    • अब भीगे हुवे बादाम को कद्दू कस करके ड़ालें।
    • आपकी पसंद के ड्राई  फ्रूट डाल सकते हो 
    • 2 मिनट तक पकाए। 
    आप बादाम को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर भी ड़ाल सकते हो

Nutrition Facts

Servings 3


Amount Per Serving
% Daily Value *
Cholesterol 300mg100%
Protein 4.5g9%

Vitamin A 17000 IU
Vitamin C 10 mg
Calcium 200 mg

* Percent Daily Values are based on a 2,000 calorie diet. Your daily value may be higher or lower depending on your calorie needs.

Note

🥕 गाजर- गाजर पुरानी और रेशेदार ना लें हलवा कड़वा बनेगा , तो आप गाजर ताजा और बिना रेशे वाली ले

🥕पकाना- गाजर का कच्चापन खतम करना जरूरी है इसलिए तेज आंच ना करे

🥕दूध- दूध गाड़ा हो जाए और गाजर मैं अछे से समा जाये और दूध जले ना इसलिए गेस की आंच हमेशा कम रखे

ध्यान रखे- चिनी बाद में ड़ालें ,पानी बिल्कुल भी ना डाले , बहुत जादा घी और चीनी और तेल ना डालें,तेज आंच पर पकानें से स्वाद खराब हो जाता है ।

परोसने का तारिका- हलवा गरमागरम ही परोसे अगर ठण्डा हो जाए तो दुबारा गरम कर ले कम आंच पर।

Keywords: गाजर का हलवा, गाजर का हलवा रेसीपी, गाजर की मिठाई, गाजर से बनने वाली रेसीपी,गाजर क्या क्या बनाया जाता है, लाल गाजर रेसीपी,
Did you make this recipe?

Tag #wpdelicious and #deliciousrecipesplugin if you made this recipe. Follow @wpdelicious on Instagram for more recipes.

Pin this recipe to share with your friends and followers.

pinit
Recipe Card powered by WP Delicious

Frequently Asked Questions

Expand All:

गाजर का हलवा खाना क्यों अच्छा होता है?

गाजर का हलवा सिर्फ स्वाद में ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। सर्दियों में यह शरीर को गर्म रखने वाला और ताक़त देने वाला मिठा व्यंजन माना ,जाता हे

  • आँखों के लिये फायदेमंद है 
  • शरीर को ताकत देता है 
  • सर्दियों मैं शरीर को गरम रखता है 
  • पाचन के लिए अच्छा है 

ध्यान रखे

  1. गाजर का हलवा बहुत जादा ना खाए सिमित मात्रा मैं ही खाए
  2. डायबिटीज़ के मरीज़ कम मात्रा में या कम चीनी वाला या बिना चीनी वाला खाये 
  3. जादा खाने से वजन बड़  सकता है 

Samantha Doe Food and Lifestyle Blogger

Hi, I'm Samantha, a full-time food blogger, mother of 2 beautiful daughters and a lovely wife. I live in New Jersey with my family. Loves traveling, sharing new recipes, and spending time with my family.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *